हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - himachal today news

चुनाव समिति की बैठक के बाद सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली रवाना हुए और जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की बात कही.बिलासपुर के घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं ,बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना पर एक युवक को 88.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिफ्तार किया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें ,....

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten news of himachal

By

Published : Oct 2, 2021, 4:58 PM IST

उपचुनाव: कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कौन होंगे उम्मीदवार, राठौर और संजय दत्त दिल्ली रवाना

शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली रवाना हुए और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की बात कही. करीब 12 बजे बैठक शुरू हुई बैठक में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इस पर मंथन हुआ और बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा.

नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक कर कलयुगी मां फरार, अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर के घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गांव के एक व्यक्ति ने जैसे ही नवजात को झाड़ियों के बीच देखा उसने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी. पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

BBN में फल-फूल रहा नशे का काला कारोबार, 88.5 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना पर एक युवक को 88.5 ग्राम चिट्टे के साथ गिफ्तार किया है. पुलिस ने युवक को नालागढ़ के दत्तोवाल से गिफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

घुमारवीं में दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

निहारी में जेसीबी के टायर के नीचे आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. उधर प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस: कुल्लू कांग्रेस ने समाज सेवा व सत्य की राह पर चलने का लिया संकल्प

कुल्लू कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को शब्दों में नहीं मापा जा सकता. उन्होंने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया था. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के बताए हुए रास्तों पर चल रही है. महात्मा गांधी के आदर्शों के चलते कांग्रेस पार्टी एक सशक्त पार्टी बनकर उभरी है.

NSUI का विश्वविद्यालय प्रबंधन पर हमला, कहा: छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों की आवाजों को विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा दबाया जा रहा है. वहीं छात्र दलों के साथ भी विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. एनएसयूआई इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनों में भी अपने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.

गेयटी थियेटर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, महात्मा गांधी की शिमला यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया

शिमला के गेयटी थियेटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शिमला से पुराना नाता रहा है. महात्मा गांधी की यादें शिमला से जुड़ी हैं और इन्हीं यादों को ताजा करने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई है.

महंगाई का एक और झटका, CNG-PNG के दाम में बढ़ोतरी

नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा होते ही अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो, जबकि नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये महंगी हो गई है. इसी तरह पीएनजी के दाम 2.10 रुपये बढ़े हैं.

CM जयराम ठाकुर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक विशेष महत्व है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था.

शिमला में कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक विशेष महत्व है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की और अहिंसा का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें : BJP विधायक विशाल नेहरिया ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी से मांगी माफी...मारपीट की बात मानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details