सोलन: देश में कोरोना जैसी महामारी की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी विकास की पटरी से नीचे उतर गई है, लेकिन सरकार द्वारा अनलॉक प्रक्रिया के तहत दी गई रियायतों से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है. दरअसल मशरुम सीटी के नाम से मशहूर सोलन जिला का लाल सोना यानी टमाटर देश के हर कोने तक पहुंच कर लोगों की रसोई में चार चांद लगा रहा है, क्योंकि हिमाचल के टमाटर की इन दिनों बाहरी राज्यों में लगातार मांग बढ़ रही है.
लाल सोना यानी टमाटर की ज्यादा डिंमाड होने से रोजाना सब्जी मंडी में सैकड़ों क्रेट टमाटर लेकर आढ़तियां पहुंच रहे हैं और कोरोना वायरस के दौरान भी किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना किस्म का टमाटर 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक बिक रहा है, जबकि हाइब्रिड किस्म का टमाटर 500 से 600 रुपये तक बिक रहा है. इसके अलावा सोलन सब्जी मंडी से रोजाना टमाटर की 30 से 40 गाड़ियां यूपी, दिल्ली, फैजाबाद और राजस्थान जा रही है.
टमाटर कारोबारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों टमाटर की अच्छी फसल होने के साथ-साथ उसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. साथ ही इस बार टमाटर की पूर्ति कहीं से नहीं हो पा रही है, जिससे इन दिनों हिमाचल के टमाटर की मांग देश के कोने-कोने से आ रही है.