कसौली/सोलन:राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों को पहली अप्रैल से एक ओर झटका लगने वाला है. देश समेत प्रदेश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों पर शुल्क अदा करना होगा. इसके लिए बीते दिनों केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से आदेश जारी हो गए हैं.
इनके अनुसार पहली अप्रैल रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर नई दरों के अनुसार वसूली की जाएगी. फोरलेन के पहले टोल प्लाजा सनवारा (Sanwara Toll Plaza) में भी नए शुल्क के अनुसार ही वसूली होगी. इसका असर सीधा लोगों की जेबों पर पड़ेगा. कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर पर धर्मपुर के सनवारा में लगाए टोल प्लाजा पर करीब 10-45 रुपये तक की वृद्धि हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों को राहत देने वाले पास में भी 35 रुपये की वृद्धि हुई है.
गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर सनवारा में टोल गेट लगाए करीब आठ माह बीत चुके है. तब से लेकर अभी तक लोग योल गेट का विरोध कर रहे है. वहीं लोगों ने टोल को सबसे मंहगा टोल प्लाजा करार दिया है. यही नहीं जब से टोल लगा है लोगों को ओर से हटाने की मांग की जा चुकी है. साथ ही बीते दिनों केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी के टोल प्लाजा के 60 किलोमीटर दायरा होने के बयान पर लोगों ने सनवारा टोल गेट हटाने की मांग कर चुके हैं.
उधर, सनवारा टोल प्लाजा संचालक रणछोर कंपनी के मैनेजर महिंद्र पुण्डीर ने बताया कि टोल प्लाजा (new toll rates in Himachal) पर एक अप्रैल से नई दरों के मुताबिक टोल वसूली की जाएगी. रात 12 बजे के बाद यह दरें टोल प्लाजा पर लागू होगी. दरों का निर्धारण केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से किया गया है.
ये हैं वर्तमान में वसूली जा रही दरें: रनछोर कंपनी की ओर से वर्तमान में कार-जीप का एक तरफ शुल्क 55 रुपये हैं. डबल फेयर 85 रुपये वसूला जाता है. साथ ही लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस के लिए 90 रुपये, बस-ट्रक (टू एक्सेल) 190 रुपये, थ्री एक्सेल कॉमर्शियल व्हीकल के 210 रुपये, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के 300 और ओवरसीज व्हीकल के 365 रुपये लिए जाते हैं. सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग से यह शुल्क लगता है, लेकिन फास्टैग न होने की स्थिति में दोगुना टोल वसूला जाता है. इसका लोग लगातार विरोध भी करते हैं.
एक अप्रैल से वसूली जाने वाली दरें: एक अप्रैल से लागू होने वाली दरों के मुताबिक कार-जीप का एक तरफ शुल्क 65 रुपये होगा. जबकि डबल फेयर में 95 रुपये अदा करने होंगे. लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस को एक तरफ के 105 रुपये देने होंगे. बस-ट्रक (टू एक्सेल) को एकतरफ के 215 रुपये, थ्री एक्सेल कॉमर्शियल व्हीकल को एक तरफ के 235 रुपये, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी को एकतरफ के 340 रुपये, ओवरसीज्ड व्हीकल को एकतरफ के 410 रुपये का शुल्क नई दरों के हिसाब से देना होगा. इसके अलावा बिना फास्टैग लगे वाहनों से दोगुना टैक्स वसूला जाएगा.
20 किमी के दायरे का पास बनेगा 315 रुपये का:सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी नियमों के अनुसार दी जाती है. यह पास अबतक 280 रुपये वसूला जाता था. लेकिन पास की दरों को भी बढ़ाया गया है. इनके अनुसार 315 रुपये में एक महीने का पास बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-SIRMAUR: कमरऊ पंचायत की जनता को सीएम जयराम ठाकुर की फिर बड़ी सौगात
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP