हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनता के हित की आवाज उठाना है यूथ कांग्रेस का मकसद: अखिल अग्निहोत्री - अखिल अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में यूथ कांग्रेस के पदों को लेकर चुनाव अभियान का आज अंतिम दिन है. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया होगी और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. यूथ कांग्रेस के उम्मीदवार अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए ये चुनाव करवाएं जा रहे हैं, जिसके लिए वो भी मैदान में हैं.

Akhil Agnihotri
अखिल अग्निहोत्री

By

Published : Sep 15, 2020, 2:13 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में यूथ कांग्रेस के पदों को लेकर चुनाव अभियान का आज आखिरी दिन है. इसके बाद वोटिंग होगी. ये बात उम्मीदवार अखिल अग्निहोत्री ने कही. उम्मीदवार अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए ये चुनाव करवाएं जा रहे हैं, जिसके लिए वो भी मैदान में हैं.

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव करवाए जा रहे हैं और यूथ कांग्रेस पार्टी का मुख्य मकसद कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है. अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि जनता के हित की आवाज को यूथ कांग्रेस हमेशा उठाती रही है और उठाती रहेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कहा कि यूथ कांग्रेस केंद और प्रदेश में विराजमान बीजेपी सरकार के अच्छे फैसलों की सराहना करती है, लेकिन जो फैसले जनता के हित में नहीं है उसका विरोध भी करती है. साथ ही कहा कि यूथ कांग्रेस अपना लगातार कुनबा बढ़ा रही है और बीजपी सरकार के घोटालों को भी उजागर किया जाएगा.

बता दें कि जो भी उम्मीदवार जितने ज्यादा सदस्य बनाए. वहीं, अध्यक्ष चुना जाएगा, जबकि उससे कम सदस्य बनाने वाले को उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.

ये भी पढें:मंत्रियों की बेनामी संपत्ति पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details