हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ः वन माफिया ने खैर के 6 पेड़ काटे, वन कर्मी को गाड़ी से टक्कर मार हुए फरार - सोलन खैर के पेड़ों का अवैध कटान

नालागढ़ के तहत किला प्लासी में खैर के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है. वन विभाग के कर्मियों को जब सूचना मिली तो नाके के दौरान वन काटू अपनी गाड़ी में बैठ तेजी से एक कर्मी की गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए. उधर, वन कर्मियों ने कटे हुए 6 पेड़ों के 16 पीस एक आरा मशीन के पास से बरामद कर लिए हैं.

timber mafia cut trees solan
timber mafia cut trees solan

By

Published : Nov 27, 2020, 7:45 PM IST

सोलनःजिला सोलन केऔद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत किला प्लासी में खैर के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है. इस मामले में जब वन विभाग के कर्मियों को सूचना मिली तो उन्होंने नाका लगा कर तस्करों को पकड़ना चाहा, लेकिन इसी दौरान वन तस्कर अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. इस दौरान एक कर्मी की गाड़ी को टक्कर भी मार दी.

वहीं, सूचना के आधार पर वन कर्मियों ने कटे हुए 6 पेड़ों के 16 स्लीपर्स एक आरा मशीन के पास से बरामद किए हैं. इस मामले में नालागढ़ पुलिस ने वन खंड अधिकारी की शिकायत पर वन अधिनियम की धारा 41, 42 और धारा 379 के तहत चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो.

तस्कर गाड़ी को टक्कर मार कर हुए फरार

मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ नालागढ़ यशु दीप सिंह ने बताया कि वन खंड अधिकारी सैनी माजरा सोमनाथ जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उन्होंने किला प्लासी में लकड़ी काटने की आवाज सुनीं. मौके पर पहुंचने पर पाया खैर के पेड़ के कुछ स्लीपर कटे हुए थे और लकड़ी काटने वाले लोग वहां से गाड़ी में बैठ कर उनकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग निकले.

उसके बाद वन तस्करों का वन खंड अधिकारी ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए. इस दौरान जब बड़ा बसोट में एक आरा मशीन के पास पहुंचे तो उन्हें वहां कटे हुए खैर के 16 स्लीपर बरामद हुए और उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें-रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details