हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने - कोरोना से 3 लोगों की मौत

सोलन में कोरोना से गुरुवार को तीन मौतें हो गई हैं. वहीं, सोलन में 42 नए मामले सामने आए हैं. सोलन में गुरुवार को भी करीब 207 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं.

persons died due to corona
persons died due to corona

By

Published : Sep 3, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 8:42 PM IST

सोलन: प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मौत के तीन मामले सामने आए हैं. जिला सोलन में कोरोना से कुल 13 मौतें हो गईं हैं. अकेले बीबीएन क्षेत्र में यह संख्या 12 हो गई है जबकि एक मामला सोलन का है.

नालागढ़ में एक दवा उद्योग में एचआर हैड की कोरोना से मौत हो गई है. 35 वर्षीय यह व्यक्ति नालागढ़ में ही रहता था. मंगलवार सुबह उनकी अचानक तबियत खराब हो गई. उन्हें गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल में लाया गया. जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका कोरोना का सैम्पल लिया गया जिसकी गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसी तरह नालागढ़ के खेड़ा स्थित उद्योग में कार्यरत 45 वर्षीय कामगार की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है. उनकी भी मंगलवार को तबियत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल में लाया गया. जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में उनका कोरोना का सैंपल लिया गया जिसकी वीरवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बद्दी क्षेत्र के 28 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हो गई है. इस युवक को इलाज के लिए मंगलवार को नालागढ़ अस्पताल में लाया गया था जिसकी बुधवार को ही मौत हो गई थी. उनका कोरोना का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना से जिला सोलन में पिछले 24 घंंटों में तीन मौत हुई हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन में कोरोना के गुरुवार को 42 नए सामने आए हैं जिनमें से तीन डेथ भी शामिल हैं. इनमें बद्दी से 11 मामले नालागढ़ से सात, कसौली, सोलन से 4, परमाणु से 18, एमएम अस्पताल से एक मामला सामने आया है. इनमें से 26 पुरुष और 16 महिलाएं शामिल है. वहीं, आज भी करीब 207 सैंपल कोरोना की जांच के लिए जिला सोलन से भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें-जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम

Last Updated : Sep 3, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details