सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य राइफ्ल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित आठवीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई. हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.
...जब कैबिनेट मंत्री सहजल ने उठाई बंदूक, जमकर लगाए निशानें
आठवीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई. प्रतियोगिता में हिमाचल सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और सोलन के साथ लगते क्षेत्रों के निशानेबाजों ने भाग लिया.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और सोलन के साथ लगते क्षेत्रों के निशानेबाजों ने भाग लिया. तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में करीब 200 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया.
हिमाचल प्रदेश राज्य राइफ्ल एसोसिएशन के महासचिव ईश्वर रोहाल ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश के उभरते निशानेबाजों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे कि प्रदेश के अधिक से अधिक निशानेबाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों से जल्द ही हिमाचल से बेहतरीन निशानेबाज प्राप्त होंगे.