हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन पहुंचे कोरोना के 3 संदिग्ध,12 वर्षीय बच्चे समेत दो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में शनिवार को दो संदिग्धों को भर्ती किया गया है, जबकि महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति को भी आइसोलेशन में रखा है. हालांकि, इन तीनों की विदेश से आने की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

solan hospital corona updates
सोलन पहुंचे तीन कोरोना के संधिग्ध

By

Published : Mar 28, 2020, 10:58 PM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में शनिवार को दो कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है, जबकि महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति को भी आइसोलेशन में रखा है. हालांकि, इन तीनों की विदेश से आने की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर इन्हें आइसोलेशन में भर्ती किया है.

सोलन अस्पताल व एमएमयू में भर्ती तीन लोगों में से दो संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक नेपाली है और एक 12 वर्षीय बच्चा है. बच्चे के पिता कुछ दिनों पहले मुंबई से आए हैं.

इस बच्चे को अधिक बुखार होने पर एमएमयू अस्पताल लाया गया है. जहां पर चिकित्सक जांच कर रहे हैं. जबकि नेपाली व्यक्ति को भी बुखार होने पर अस्पताल लाया गया है. उधर, बद्दी में आइसोलेशन में रखे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को बुखार होने पर अस्पताल पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ड्राइवर है. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक प्राथमिक जांच कर रहें हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को तीन लोग आइसोलेशन में भर्ती किए गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति सोलन अस्पताल, एक को एमएमयू अस्पताल व एक को बद्दी में रखा गया है.

दो के सैंपल लिए गए जिन्हें शिमला भेजा जा रहा है. हालांकि, तीनों की कोई भी विदेश ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. एहतियात के तौर पर तीनों को अस्पताल के रखा गया है, चिकित्सकों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने बनाया राहत कोष, राठौर ने की कांग्रेस नेताओं से अंशदान की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details