सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में शनिवार को दो कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है, जबकि महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति को भी आइसोलेशन में रखा है. हालांकि, इन तीनों की विदेश से आने की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर इन्हें आइसोलेशन में भर्ती किया है.
सोलन अस्पताल व एमएमयू में भर्ती तीन लोगों में से दो संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक नेपाली है और एक 12 वर्षीय बच्चा है. बच्चे के पिता कुछ दिनों पहले मुंबई से आए हैं.
इस बच्चे को अधिक बुखार होने पर एमएमयू अस्पताल लाया गया है. जहां पर चिकित्सक जांच कर रहे हैं. जबकि नेपाली व्यक्ति को भी बुखार होने पर अस्पताल लाया गया है. उधर, बद्दी में आइसोलेशन में रखे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को बुखार होने पर अस्पताल पहुंचाया गया है.