सोलन: शहर के बाईपास में सोलन फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप पर दिन के करीब 12:30 बजे एक चोर आया और 73 हजार 810 रुपए पेट्रोल पंप के गले से लेकर फुर्र हो गया. जिस समय चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय पेट्रोल पंप का स्टाफ लंच करने के लिए गया था जब वह लंच करके वापस लौटे तो उन्होंने गले में देखा तो पैसे नहीं थे. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और पाया कि चोरों ने पैसों को चुरा लिया है.
वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Theft incident in Solan) पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. सोलन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक अमित शर्मा ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस भी जांच में जुट चुकी है. अमित शर्मा ने बताया कि दिन के समय जब उनका स्टाफ खाना खाने के लिए गया हुआ था उस समय एक व्यक्ति फिलिंग स्टेशन में आया और उसने गले से पैसे चुरा लिए. उस समय गले में करीब करीब 73 हजार 810 रुपए थे.