कसौली/सोलन:औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये है. व्यक्ति (Theft incident in Parwanoo) ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार भूपिंद्र ठाकुर निवासी गांव पुरला, टकसाल ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि वह परवाणू में एक दुकान पर कार्य करता है, जबकि इसकी पत्नी उद्योग में कार्यरत है. जब वह दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पाया. ऐसा देख यह अंदर गया. वहां देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सारा सामान बाहर बिखरा है. इस बारे व्यक्ति ने सूचना घरवालों को दी.