हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भगवान के 'घर' चोरों की सेंध, हजारों की नकदी पर हाथ किया साफ - रामशहर थाना

नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में काली मां के मंदिर में हजारों रूपये की चोरी हो गई है. बताया जा रहा है कि हर साल इस मंदिर में चोरी होती है और चोरों को आज तक पकड़ा नहीं गया है.

Kali Maa Temple Ramsheher

By

Published : Sep 8, 2019, 10:45 PM IST

सोलन: नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में काली मां के मंदिर में चोरों ने हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ कर फरार हो गए.

चोरों का कोई सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि काली मां का मंदिर रामशहर थाने से तकरीबन एक किलोमीटर दूर है और हर साल इस मंदिर में चोर चोरी की वारदात को अमजाम देकर फरार हो जाते हैं. हर साल चोरी होने के बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाती. मंदिर हो रही चोरी की वारदातों के बाद लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मांग को अनसुना कर दिया. लोगों ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि पुलिस की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकेगी.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details