हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टीन के घर में रह रहा परिवार, कई सालों से बीपीएल में शामिल करने की लगा रहा गुहार - poor family nalagarh demand

उपमंडल नालागढ़ की पंचायत प्लासी में एक जरूरतमंद परिवार ने प्रशासन से उन्हें बीपीएल सूची में शामिल करने की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि वे टूटी टीन के घर में गुजर बसर कर रहे हैं और कई बार पंचायत और अधिकारियों से बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन ही मिला है.

needy family demand for bpl benefit
needy family demand for bpl benefit

By

Published : Sep 21, 2020, 9:30 PM IST

सोलनः गरीब परिवार का घर बनाने का सपना पूरा हो सके इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. साथ ही जरूरतमंदों को बीपीएल सूची में शामिल कर विभिन्न सुविधाएं दी जाती हैं. सरकार की ये कोशिश भी रहती है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

दूसरी ओर जिन लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, वे अक्सर अलग-अलग कारणों से इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उपमंडल नालागढ़ की पंचायत प्लासी में सामने आया है. यहां एक परिवार टूटी टीन की छत के नीचे रहने को मजबूर है. परिवार की ओर से सरकारी योजनाओं से मदद के लिए दस साल से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला पाया है.

वीडियो.

परिवार के मुखिया रामलाल ने बताया कि वे टीन के घर में रह रहें हैं. किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. परिवार का नाम बीपीएल सूची में शामिल करवाने के लिए करीब दस सालों से गुहार लगा रहे हैं. अधिकारियों से हर बार पूछने पर आश्वासन मिलता है कि नाम सूची में शामिल करने के लिए आगे भेज दिया गया है. रामलाल ने कहा कि एक प्रधान के कार्यकाल पूरा होने के बाद पंचायत में दूसरा कार्यकाल भी आ गया, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला.

वहीं, परिवार सदस्य परविंद्र कौर ने कहा कि बीपीएल में नाम शामिल करवाने के लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों और पंचायत से गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं मिल पाया है. दो बार फाइल जमा करवाई गई, लेकिन फिर फाइल वापस मोड़ दी गई. परिवार सदस्यों का कहना है कि उन्हें कहा गया कि किसी अन्य का नाम सूची से हटाने के लिए बताओ फिर आपका नाम शामिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे ये फैसला कैसे कर सकते हैं कि कौन सूची में रहेगा और कौन नहीं.

दूसरी ओर, पंचायत प्लासी के प्रधान अवतार सैनी का कहना है कि पटवारी की ओर से रामलाल के परिवार के घर की रिपोर्ट तैयार करके ब्लॉक ऑफिस को भेज दी गई है. पंचायत प्रधान ने माना है कि परिवार झुग्गी में रह रहा है और उन्हें नाम बताने के लिए कहा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 से रामलाल के परिवार की सूची में शामिल करने के लिए आगे भेजा गया है.

कुल मिलाकर रामलाल के परिवार को बस आश्वासन ही मिल पाया है. अब ये देखना बाकि रहेगा कि क्या आगे भेजी गई रिपोर्ट परिवार को कोई राहत दिलवाने में कामयाब होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें-2 कृषि विधेयकों को मंजूरी मिलने पर सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद, कही ये बात

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री व बीजेपी नेत्री श्याम शर्मा का निधन, स्क्रीनिंग रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details