हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहली नगर निगम सोलन में कांग्रेस के होंगे महापौर-उपमहापौर, 9 सीटों पर किया कब्जा

सोलन नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. 17 वार्डों में हुए चुनाव में बीजेपी को महज सात सीटों पर संतोष करना पड़ा. जबकि कांग्रेस ने 9 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 9:10 AM IST

सोलन: नगर निगम सोलन के चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. जबकि भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सोलन में नगर निगम के चुनाव में भाजपा को महज 7 सीटों से संतोष करना पड़ा है, जबकि एक वार्ड में निर्दलीय ने बाजी मारी है. इस तरह से सोलन में बनी पहली नगर निगम में पहला महापौर और उपमहापौर कांग्रेस का होगा.

इस वार्ड से ये जीते इतना रहा जीत का मार्जिन

देहूंघाट वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय मनीष कुमार 289 वोट से चुनाव जीते. वार्ड से चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. निर्दलीय मनीष कुमार को 726 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह को 437 तथा भाजपा के भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को 370 वोट मिले.

रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी सुषमा शर्मा 799 वोट से चुनाव जीती. सुषमा शर्मा 1065 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शम्मी साहनी को 266 वोट से संतोष करना पड़ा.

कथेड़ वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी रजनी 36 वोट से चुनाव जीती. इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी रजनी 573 वोट मिली जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती तनवर को 537 वोट से संतोष करना पड़ा.

चम्बाघाट सलोगड़ा वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी स्वाति को 193 मतों से हराया. संगीता ठाकुर को 633 व भाजपा की स्वाति को 440 वोट मिले.

लोअर बाजार वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी कुलभूषण गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी बृजमोहन शर्मा को 298 मतों से हराया. भाजपा प्रत्याशी कुलभूषण गुप्ता 492 व कांग्रेस प्रत्याशी बृजमोहन शर्मा 194 वोट मिले.

जवाहर पार्क वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी रेखा साहनी ने कांग्रेस प्रत्याशी शीतल गुप्ता को 766 मतों से हराया. भाजपा प्रत्याशी रेखा साहनी को 1160 तो कांग्रेस प्रत्याशी शीतल गुप्ता को 394 वोट मिले.

ठोडो मैदान वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा ने भाजपा प्रत्याशी सोना नाहर को 182 वोट से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को कुल 669 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सोना नाहर को 487 वोट से संतोष करना पड़ा.

शिल्ली रोड़ वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम ग्रोवर ने भाजपा प्रत्याशी पवन गुप्ता को 370 वोट से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी को 997 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी पवन गुप्ता को 627 वोट मिले.

मधुवन कालोनी वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी हितेन्द्र पंवर को 418 वोट से हराया. भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता को 773 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हितेन्द्र पंवर को 355 वोट से संतोष करना पड़ा.

चौरींघाटी वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी ईशा पराशर ने भाजपा प्रत्याशी इन्दू सूद को 32 वोट से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी ईशा पराशर को 690 वोट मिेले जबकि भाजपा प्रत्याशी इंदू सूद 658 वोट मिले.

डिग्री कालेज वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी अभय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर को 88 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी अभय शर्मा को 678 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर को 590 वोट से संतोष करना पड़ा.

सन्नी साइड वार्ड नंबर 12 में कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी मंजूला को 246 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा शर्मा को 719 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी मंजूला को 473 वोट मिले.

वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी मीरा आंनद ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर को 3 वोट से हराया. भाजपा प्रत्याशी मीरा आंनद को 578 व कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर को 575 वोट मिले.

हाउिसंग बोर्ड वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने भाजपा प्रत्याशी नरेश गांधी को 745 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार को 985 को वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को केवल 240 वोट मिले.

तहसील पटराड़ वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी नेहा ठाकुर को 101 वोट से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी संतोष ठाकुर को 556 व भाजपा प्रत्याशी नेहा ठाकुर को 455 वोट मिले.

आंजी रबौन वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी सीमा ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिता को 206 वोट से हराया. इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को 614 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिता को 408 वोट मिले.

बसाल पट्टी कथेड़ वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस प्रत्याशी सरदार सिंह ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी विकास ठाकुर को 335 वोट से हराया. इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस प्रत्याशी सरदार सिंह ठाकुर को 833 वोट मिले जबकि विकास ठाकुर को 498 वोट मिले.

नगर पंचायत कंडाघाट पर भाजपा का कब्जा

नगर पंचायत कंडाघाट में हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 7 में से 5 सीटों पर कब्जा जमाया है. एक सीट पर कांग्रेस व 1 सीट पर आजाद उम्मीदवार विजयी रहे. वार्ड नंबर-1 से जितेंद्र, वार्ड नंबर-3 से सुषमा, वार्ड नंबर-5 से मनीष सूद, वार्ड नंबर-6 से स्नेह अग्रवाल व वार्ड नंबर-7 से गीता भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते.

जबकि, वार्ड नंबर-2 से पुनीत कांग्रेस समर्थित व वार्ड नंबर-4 से आजाद उम्मीदवार किरण बाला जीतीं. चुनाव परिणाम की घोषणा बुधवार देर शाम साढ़े 5 बजे निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कंडाघाट डॉ. विकास सूद द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details