हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन पुलिस चौकी के सामने स्कूली छात्रा को टेंपो ने मारी टक्कर, टांग की टूटी हड्डी

जिला सोलन में एक तेज रफ्तार टेंपो ने नौ वर्षीय छात्रा को टक्कर मार (Tempo hit nine year girl in solan) दी. बता दें, छात्रा अपने स्कूल जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा पेश आया (Accident In Solan) है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Tempo hit nine year girl in solan
स्कूल जाती छात्रा को टेंपो ने मारी टक्कर

By

Published : Jul 27, 2022, 4:41 PM IST

सोलन:जिला सोलन पुलिस चौकी के समीप एक तेज रफ्तार टेंपो ने सेंट ल्यूक्स स्कूल (St Lukes Senior Secondary School) को जाती हुई नौ वर्षीय छात्रा को टक्कर मार (Tempo hit nine year girl in solan) दी. जिसकी वजह से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत उस छात्रा को अस्पताल पहुंचाया और छात्रा के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया. वहीं, इस बारे में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को भी जानकारी दी.

प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो टेंपो चालक बेहद तेज रफ्तार में था और सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ता हुआ फुटपाथ से गुजर रही छात्रा से टक्करा गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. छात्रा के परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि छात्रा सुबह स्कूल के लिए निकली थी और उन्हें सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बेटी को टक्कर मार दी है जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हुई (Accident In Solan) है.

सोलन पुलिस चौकी के सामने स्कूल जाती छात्रा को टेंपो ने मारी टक्कर

वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि नौ वर्षीय छात्रा की टांग की हड्डी टूट गई है और उसका जल्द ऑपरेशन करना होगा. परिजनों का कहा है कि यह सारी लापरवाही टेंपो चालक की है जो तेज रफ्तार से चल रहा था. वह अपने टेंपो पर नियंत्रण नहीं रख पाया और रेलिंग तोड़ते हुए उनकी बेटी को टक्कर मार दी वह चाहते हैं कि चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए.

ये भी पढ़ें:HRTC Bus Accident in Shimla: शिमला में खाई में गिरी HRTC की बस, 25 यात्री थे सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details