नालागढ़ःनगर परिषद नालागढ़ के कर्मचारियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं.नालागढ़ बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मचारियों पर गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दुकानदारों ने कहा कि सोमवार सुबह 9:30 बजे नगर परिषद नालागढ़ के कर्मचारी गाड़ी में कूड़ा भरकर ले जा रहे हैं. इसी दौरान एक कपड़ा कारोबारी ने सफाई कर्मचारियों को बाजार में कूड़े की गाड़ी धीरे चलाने को कहा. इस पर सफाई कर्मचारियों ने अपने दूसरे साथियों को बुलाकर दुकानदार की पिटाई कर दी. दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद कचरे की गाड़ियां बाजार में स्थित शिव मंदिर के पास पलटकर हंगामा किया.