हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीणों को 5-6 महीनों से नहीं मिल रहे दूध के पैसे, जनमंच में उठा मुद्दा - कंडाघाट उपमंडल

कंडाघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच के दौरान ग्रामीणों ने दूध के पैसे न मिलने का मुद्दा उठाया है. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को आदेश करते हुए कहा कि 1 हफ्ते के अंदर दूध के पैसे भी मिलेंगे और उचित कार्रवाई भी होगी. हीं, अब जनमंच में मुद्दा उठाने पर और मंत्री की ओर से अधिकारियों को इस मामले को निपटाने के लिए दिए गए निर्देश से ग्रामीणों को दूध के पैसे मिलने की आस जग चुकी है.

janmanch
जनमंच

By

Published : Feb 14, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:27 PM IST

सोलनःजिला के कंडाघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित जनमंच के दौरान ग्रामीणों ने दूध के पैसे न मिलने का मुद्दा उठाया है. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को आदेश करते हुए कहा कि 1 हफ्ते के अंदर दूध के पैसे भी मिलेंगे और उचित कार्रवाई भी होगी.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पौधना के उपप्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि जनमंच के दौरान मुद्दा उठाया गया कि पिछले 5-6 महीनों से वे लोग अपना दूध डेयरी में बेच रहे है, लेकिन सोसायटी की ओर से न तो दूध पूरा लिया जा रहा हैं और न ही पैसे दिए जा रहे है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, उनका कहना था कि ग्रामीण दूध बेचकर और खेतीबाड़ी करके अपना गुजारा करते है, लेकिन 6 महीनों से पैसे न मिलने से दिक्कतें सामने आ रही है. जिसके चलते मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 1 हफ्ते के अंदर-अंदर ग्रामीणों की समस्याएं निपटाई जाये, ताकि ग्रामीणों को पैसा पूरा मिल सके.

ग्रामीणों को दूध के पैसे मिलने उम्मीद

बता दें की कुछ समय पहले सोलन में भी ग्रामीणों ने दूध के पैसे न मिलने को लेकर सोसायटी को लेकर सवाल उठाये थे, जिसके बारे में डीसी को भी अवगत करवाया गया था. वहीं, अब जनमंच में मुद्दा उठाने पर और मंत्री की ओर से अधिकारियों को इस मामले को निपटाने के लिए दिए गए निर्देश से ग्रामीणों को दूध के पैसे मिलने की आस जग चुकी है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details