सोलन: रविवार को सोलन के चिल्ड्रन पार्क के सार्वजनिक शौचालय में पेट्रोल छिड़ककर अपनी जान देने वाले महेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा पुलिस की प्रारंभिक जांच में हुआ है. सोमवार को महेश के पिता और मामा सोलन पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि महेश जॉब न लगने से के कारण परेशान रहता था. अब यह भी पता चला है कि महेश शूलिनी यूनिवर्सिटी से 2016-17 का ड्रॉपआउट है, जबकि अभी तक उसके परिजनों को यह पता था कि वह इंजीनियरिंग कर रहा है.
26 जून को आया था सोलन: जानकारी के मुताबिक महेश पटियाला के राजपुरा के मीरपुर का रहने वाला था. वह 26 जून को अपने घर से सोलन आया था. उसकी माता का निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 2 साल का था. उसने अपने मामा को बताया था कि वह सोलन में एक ऑनलाइन कंपनी में काम कर रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. अब पता चला है कि वह शहर में किसी एक ढाबे में काम कर रहा था. इस दौरान वह कहां रह रहा था इसका भी पता नहीं चल पाया है.