सोलन:शहर के फॉरेस्ट रोड पर एक झारखंड निवासी महिला द्वारा कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बच्चे समेत एक किराए के कमरे में फारेस्ट रोड पर रहती थी. महिला का पति मजदूरी करता है और महिला घर का काम किया करती थी.
शनिवार शाम 5:00 बजे के करीब आसपास के लोगों को जानकारी मिली कि महिला ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद लोगों ने मौके पर आकर देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने पाया कि महिला का नाम सुषमा है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल के आसपास की है.
वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि फॉरेस्ट रोड पर एक किराए के कमरे में रह रही महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हर पहलू से मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा जा रहा है.
वहीं, एक स्थानीय महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला लगभग 2 महीने पहले ही परिवार सहित यहां रहने आई थी और खुद को झारखंड का बताती है. उन्होंने कहा कि महिला का पति मजदूरी करता है.
ये भी पढे़ं-MLA Vikramaditya Singh apologizes: बीजेपी नेत्री वाले विवादित बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी