हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में सड़क हादसा: चंडीगढ़ से शिमला जा रही इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चालक सुरक्षित

सोलन में कालका शिमला एनएच-पांच पर चंडीगढ़ से शिमला जा रही इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी पहाड़ी से पत्थर (Accident on Kalka Shimla NH-5) गिरने का मामला सामने आया है. कालका शिमला एनएच पांच पर परवाणू से शिमला तक फोरलेन का काम चल रहा है, जिस कारण एनएच पर पहाड़ों की कटिंग हो रही है. हालांकि पत्थर गिरने से गाड़ी को एकतरफ से ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन अगर पत्थर बड़ा होता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था. हादसा मौके पर एनएच किनारे बैरिकेड्स न होने की वजह से हुआ है. यदि बेरिकेड्स लगे होते तो ये हादसा पेश न आता.

Road Accident in Solan
सोलन में इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर.

By

Published : Sep 15, 2022, 3:55 PM IST

सोलन: कालका शिमला एनएच-पांच (Accident on Kalka Shimla NH-5) पर बुधवार को करीब शाम 5 बजे सलोगड़ा मनसार के पास चंडीगढ़ से शिमला जा रही एक इनोवा गाड़ी पर पत्थर गिर गया, जिसके चलते गाड़ी को एकतरफ काफी नुकसान हुआ है. फोरलेन निर्माण के दौरान इस जगह पर पहाड़ों की कटिंग का काम चल रहा है, लेकिन बैरिकेड्स न लगे होने की वजह से ये हादसा (Stone fell on Innova car on Kalka Shimla NH 5) पेश आया है. अगर पत्थर बड़ा होता तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था.

जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम के समय जब ये हादसा (Road Accident in Solan) पेश आया तो उस समय भी फोरलेन निर्माता कम्पनी द्वारा पहाड़ की कटिंग की जा रही थी. जैसे ही चंडीगढ़ की ओर से शिमला की तरफ एक इनोवा गाड़ी (PB 08 CA 9121) सलोगड़ा से आगे मनसार में पहुंची तो पहाड़ी की तरफ एक बड़ा पत्थर गाड़ी से जा टकराया.

सोलन में इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर.

वहीं, इनोवा गाड़ी के चालक बबरदीप ने बताया कि वो अपने निजी काम से चंडीगढ़ से शिमला जा रहा था, लेकिन जैसे ही वो सलोगड़ा मनसार के पास पहुंचा तो यहां पर फोरलेन कटिंग करते हुए एक पत्थर उसकी गाड़ी पर आ गिरा जिससे गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि इस जगह पर बेरिकेड्स लगाए होते तो ये हादसा पेश नहीं आता. जब इस बारे में उन्होंने वहां पर काम कर रहे फोरलेन निर्माता कम्पनी ने कमर्चारियों से बात की तो उन्होंने उनकी ही गलती निकालनी चाही, जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.

सोलन में इनोवा गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर.

वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma on Road Accident) ने बताया कि मनसार में एक इनोवा गाड़ी पर पत्थर गिरने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी एनएच पांच पर फोरलेन कटिंग के दौरान गाड़ियों पर पत्थर गिरने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी सबक नहीं ले पाई है. वहीं, डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी (DC Solan Krutika Kulhari) ने भी फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी को पहाड़ों से कटिंग के दौरान एनएच पर सुरक्षा व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में सेब व अनार के बॉक्स लेकर चालक फरार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details