सोलन: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 25 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में (training camp of BJYM in Solan) उपस्थित होने सोलन पहुंचेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल प्रवास और प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार को सोलन में एक प्रेसवार्ता की गई, जिसमें भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल का यह पहला प्रवास है. इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के (Bharatiya Janata Yuva Morcha) हजारों कार्यकर्ता सोलन में उनका भव्य स्वागत करेंगे.
25 मार्च से सोलन में भाजयुमो का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 226 पदाधिकारी लेंगे हिस्सा - भारतीय जनता युवा मोर्चा
25 मार्च से सोलन में भाजयुमो का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (training camp of BJYM in Solan) का आयोजन होने जा रहा है. तीन दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में प्रदेश भर के 226 पदाधिकारी भाग लेगें.
स्वागत के उपरांत एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा और युवाओं का एक विशाल सार्वजनिक सम्मेलन भी (training camp of BJYM in Solan) आयोजित किया जाएगा. सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद 25 मार्च शाम से भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ होगा. जिसमें तीन दिन तक प्रदेश भर के 226 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. 26 और 27 मार्च को प्रदेश के कोने-कोने से भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सभी सदस्य, सभी जिलों के महामंत्री एवं सभी मंडलों के अध्यक्ष भी सोलन पहुंचकर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें:CSIR IHBT Palampur के सौजन्य से चंबा में शुरू होगी लैवेंडर की खेती, किसानों को बांटे 13 हजार पौधे