हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव में जीत हासिल कर वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में दी जाएगी अर्की की सीट: राजेंद्र सिंह ठाकुर - State Congress Secretary Rajendra Singh Thakur

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में रजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपचुनाव में अर्की सीट जीत कर पूर्व CM वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी अर्की से उम्मीदवार हूं लेकिन पहला हक वीरभद्र परिवार का है.

solan congress press conference
सोलन कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Sep 28, 2021, 6:43 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी भी अब आगे आने लगे हैं. सोलन में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं जिसके लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) ने तीन साल आठ महीने तक अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है जिसकी बदौलत अर्की में कांग्रेस का आना तय है.

प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जबतक वीरभद्र सिंह अर्की के विधायक थे तबतक उन्होंने अर्की विस में जितना काम किया है उतना कोई सरकार सोच भी नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अर्की के विधायक रहते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में 2 अरब 63 करोड़ 36 लाख 91 हजार 897 रुपये के विकास कार्य करवाए हैं.


अर्की आकर जुमले छोड़ गए थे सीएम जयराम ठाकुर:उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) भी अर्की का दौरा करके अर्की की जनता के सामने 8 घोषणाएं करके गए लेकिन उनके दौरे के बाद अबतक तीन कैबिनेट बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक 1 भी घोषणा पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ विकास मंडी में ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर अर्की में कांग्रेस मजबूत है और अर्की की सीट जीतकर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि के रूप में दी जाएगी.

अर्की से मैं भी हूं उम्मीदवार लेकिन वीरभद्र परिवार का पहला हक: उन्होंने कहा कि अर्की से उपचुनाव के लिए मैं भी उम्मीदवार के तौर पर हूं लेकिन सबसे पहला हक वीरभद्र परिवार का है, अगर वे चुनाव लड़ना चाहेंगे तो कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से यदि उनके अलावा भी कोई और उम्मीदवार पार्टी हाई कमान उतारती है तो उसके लिए भी कांग्रेस एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता जनार्दन का पूरा समर्थन मिल रहा है और उपचुनाव में जीत के साथ-साथ कांग्रेस 2022 में जीत हासिल कर प्रदेश में सत्तासीन होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details