सोलन: एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराती हुई नजर आ रही हैं. जिला मुख्यालय के रबोन में स्थित मेकशिफ्ट अस्पताल में सेवाएं दे रही नर्सें वीरवार सुबह से हड़ताल पर जा चुकी हैं.
नर्सों की हड़ताल से रबोन के मेकशिफ्ट अस्पताल में कोरोना मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. वहीं, दूसरी ओर रबोन में चल रहा टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हो रहा है. वहीं, मेकशिफ्ट अस्पताल में बतौर नर्स सेवाएं दे रही प्रिया और अंजना ने कहा कि वे पिछले 3 महीनों से यहां पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
मेकशिफ्ट अस्पताल बनने के बाद उन्हें यहां ठेकेदार के माध्यम से रखा गया था. जिस समय उन्हें रखा गया था उस समय उनके मानदेय को लेकर भी बात की गई थी, लेकिन पिछले तीन महीनों से मानदेय पूरा नहीं मिल रहा है और समय पर भी नहीं मिल पा रहा है.