हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लंबे अरसे बाद देवभूमि में सुनाई दी छुक-छुक की आवाज, कोरोना से एहतियात का रखा जा रहा पूरा ध्यान - कालका-शिमला ट्रेन शुरू

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से स्पेशल ट्रेनल शुरू हो गई है. जानकारी देते हुए सोलन रेलवे विभाग के अधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को यह ट्रेन शिमला-कालका डाउन (04516) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जोकि शाम 4:10 बजे कालका पहुंचेगी.

Special train on Kalka-Shimla railway track started from Wednesday
फोटो

By

Published : Oct 21, 2020, 5:05 PM IST

सोलन:विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से स्पेशल ट्रेन की गूंज सुनाई दी. यह ट्रेन 12 बजकर 10 मिनट पर कालका से शिमला की ओर रवाना हुई है. इस ट्रेन (04515) के चलने से जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. वहीं, दिल्ली से आने वाले लोगों को भी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. यह ट्रेन शिमला लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.

बता दें कि पहले यह ट्रेन मंगलवार से चलनी थी, लेकिन किसी कारण से यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चल पाई. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इसे बुधवार को चलाने का फैसला लिया है. बाकायदा इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए सोलन रेलवे विभाग के अधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को यह ट्रेन शिमला-कालका डाउन (04516) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जोकि शाम 4:10 बजे कालका पहुंची. रेलवे ने 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इस स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है.

कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो लग्जरी डिब्बों सहित सात डिब्बों के साथ शिमला पहुंचेगी. ट्रेन में सीजेड श्रेणी के 3 डिब्बे, सीजेडआर श्रेणी का 1 डिब्बा, जीएस श्रेणी का 1 डिब्बा, और एफसीजेड श्रेणी के 2 डिब्बे होंगे.

ये भी पढ़ें :हमीरपुर में फिर से शुरू हुई राइड विद प्राइड टैक्सी सेवा, लोगों को मिल रहा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details