सोलन: हिमाचल की महिलाओं के लिए संजना गोयल आज मिसाल बन गई हैं. अक्षम होने के बावजूद भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. संजना 18 सालों से अपना जीवन व्हील चेयर पर काट रही हैं और दर्जनों महिलाओं को जीवन में स्वावलंबी बना चुकी हैं.
संजना गोयल मस्कुलर डिस्ट्राफी नामक बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं और समय पर उपचार न मिलने पर न केवल इससे पीड़ित व्यक्ति चलने में असमर्थ हो जाते हैं, बल्कि उनकी मौत भी हो जाती है.
इस बीमारी ने संजना गोयल की टांगों को इतना कमजोर कर दिया है कि वो चल नहीं पाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
संजना गोयल ने बताया कि कुछ करने की सोच हो तो कुछ भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कई बार वे अपने जीवन से हारी, लेकिन मुश्किलों का सामना करते हुए वो आगे बढ़ती रही.
संजना ने बताया कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी की वजह से वो कही भी आ-जा नही सकती थी, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार वो स्कूल की सीढ़ियों में गिर जाती थी, लेकिन उठी और फिर चली.
आत्मविश्वास हो तो हर बीमारी से जीत सकता है इंसान
संजना गोयल ने कहा कि आत्मविश्वास के बिना व्यक्ति कुछ भी नहीं है. आत्मविश्वास ना हो तो व्यक्ति जीवन भर अधूरा रहता है. उन्होंने कहा कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के लिए कोई इलाज नहीं है, लेकिन आत्मविश्वास इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है.
संजना गोयल ने कहा कि यहां आने वाला हर एक व्यक्ति आत्मविश्वास से जीना सीखता है जो की सबसे बड़ी दवा है. उन्होंने कहा कि हम मानव मंदिर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सेंटर में फिजियोथैरेपी हाइड्रोथेरेपी दिल्ली काउंसलिंग जैसी एक्सरसाइज करवाई जाती है, जिसमें मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों और बड़ों को जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है.