सोलन: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इस महामारी ने विकराल रूप ले लिया है, जिसके चलते सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है. आज से प्रदेश भर में आठवी, दसवीं और बारवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जिला सोलन के विभिन्न स्कूलों में शुरू हो गई है, जिसमें राज्य मुक्त विद्यालय (एस ओ एस) व नियमित विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट, विशेष श्रेणी और अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अर्की मुख्यालय के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी एग्जाम शुरू हो गए हैं.
अर्की मुख्यालय के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य मुक्त विद्यालय (एस ओ एस) व नियमित विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट, विशेष श्रेणी व अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं आरंभ हुई हैं, जिसमें विद्यालय द्वारा कोविड-19 के चलते परीक्षार्थियों में उचित दूरी, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करके ही परीक्षा की शुरुआत की गई है. कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे विद्यालय को सेनिटाइज करवाया गया है और थर्मल स्कैनिंग जैसी सुविधाओं छात्रों को दी जा रही है.