सोलन: चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अब युवा कांग्रेस रणनीति बनाने लगी है. आने वाले पंचायती राज चुनाव और नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस ने सोलन कांग्रेस भवन में बैठक की. इस दौरान रणनीति बनाते हुए देश और प्रदेश की सरकारों को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चर्चा हुई.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायतों और नगर परिषद के चुनावों में युवा किस तरह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है, इस बारे में युवाओं को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि आज युवा अपनी आवाज उठाने के लिए मजबूत हो चुका है. केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, उसके लिए आने वाले समय मे युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.