कसौली/सोलन:जाबली में एक युवक नौकरी के चक्कर में 27 हजार 410 रुपये की ठगी का शिकार हुआ है. युवक जाबली का रहने वाला है. विज्ञापन के माध्यम से युवक ने नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद युवक ठगी (cheating case in solan) का शिकार हो गया. शातिरों ने लैपटॉप और मोबाइल देने का झांसा देकर इंश्योरेंस के नाम पर युवक से 27 हजार 410 रुपये की ठगी की है.
युवक ने इसकी (Youth Cheated in Jabli) शिकायत पुलिस को भी दी है. वहीं, पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह, निवासी गांव जाबली, तहसील कसौली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर को उसने एक नामी कंपनी में नौकरी के लिए एक विज्ञापन देखा. जिसमें ऑनलाइन जॉब के लिए नंबर दिए हुए थे.