सोलनः किसान और बागवान अब घर बैठे ही समार्ट फोन और इंटरनेट के माध्यम से मंडियों के भाव जान सकेंगे. कृषि उपज मंडी समिति सोलन जल्द ही राष्ट्रीय कृषि बाजार नाम से देश का पहला यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है. यूट्यूब चैनल शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ही किसान और बागवान सेब, टमाटर व अन्य फसलों की गुणवत्ता के टिप्स और फसलों के दाम पता कर सकेंगे.
एपीएमसी सोलन के सेक्रेटरी रविंद्र शर्मा ने बताया कि नए साल के मौके पर सब्जी मंडी सोलन की ओर से किसान और बागवानों के लिए यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसानों को लघु नाटकों और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से किसानों के संघर्ष और उनके फसलों की गुणवत्ता को बढ़ाने के बारे में बताया जाएगा.
लोगों को जोड़ने और जागरूक करने के लिए हिमाचल की पहली सब्जी मंडी जो ई-नाम से जुड़ी थी, अब भारत के सबसे पहले मंडी बनने जा रही है जो अपना यूट्यूब चैनल चलाएगी. यूट्यूब चैनल चलाने का लक्ष्य किसानों की सुविधा और उन्हें अच्छी फसलों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देना है. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए.
यूट्यूब चैनल के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि बाजार में किसान अपनी फसल के बारे में घर बैठे जान सकेंगे. उन्होंने कहा कि यूट्यूब का हर जगह ट्रेंड है. किसानों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल के रूप में सामने आएगी. यूट्यूब के माध्यम से किसान घर बैठे ही रोज के रेट के बारे में जानकारी और ट्रेड के बारे में जानकारी पा सकेंगे ताकि किसानों को मालूम हो कि मंडियों में आढ़ती रजिस्टर्ड कौन है जिस कारण कि वह फ्रॉड से बच सकेंगे.