हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब घर बैठे किसान जान सकेंगे अपनी फसल के दाम, सोलन सब्जी मंडी नए साल में लेकर आ रही है यूट्यूब चैनल - राष्ट्रीय कृषि बाजार यूट्यूब चैनल

कृषि उपज मंडी समिति सोलन जल्द ही राष्ट्रीय कृषि बाजार नाम से देश का पहला यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है. इससे किसान और बागवान अब घर बैठे ही फोन के माध्यम से मंडियों के भाव जान सकेंगे.

Solan vegetable market will start YouTube channel
Solan vegetable market will start YouTube channel

By

Published : Dec 31, 2019, 5:25 PM IST

सोलनः किसान और बागवान अब घर बैठे ही समार्ट फोन और इंटरनेट के माध्यम से मंडियों के भाव जान सकेंगे. कृषि उपज मंडी समिति सोलन जल्द ही राष्ट्रीय कृषि बाजार नाम से देश का पहला यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है. यूट्यूब चैनल शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ही किसान और बागवान सेब, टमाटर व अन्य फसलों की गुणवत्ता के टिप्स और फसलों के दाम पता कर सकेंगे.

एपीएमसी सोलन के सेक्रेटरी रविंद्र शर्मा ने बताया कि नए साल के मौके पर सब्जी मंडी सोलन की ओर से किसान और बागवानों के लिए यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसानों को लघु नाटकों और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से किसानों के संघर्ष और उनके फसलों की गुणवत्ता को बढ़ाने के बारे में बताया जाएगा.

वीडियो.

लोगों को जोड़ने और जागरूक करने के लिए हिमाचल की पहली सब्जी मंडी जो ई-नाम से जुड़ी थी, अब भारत के सबसे पहले मंडी बनने जा रही है जो अपना यूट्यूब चैनल चलाएगी. यूट्यूब चैनल चलाने का लक्ष्य किसानों की सुविधा और उन्हें अच्छी फसलों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देना है. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए.

यूट्यूब चैनल के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि बाजार में किसान अपनी फसल के बारे में घर बैठे जान सकेंगे. उन्होंने कहा कि यूट्यूब का हर जगह ट्रेंड है. किसानों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल के रूप में सामने आएगी. यूट्यूब के माध्यम से किसान घर बैठे ही रोज के रेट के बारे में जानकारी और ट्रेड के बारे में जानकारी पा सकेंगे ताकि किसानों को मालूम हो कि मंडियों में आढ़ती रजिस्टर्ड कौन है जिस कारण कि वह फ्रॉड से बच सकेंगे.

बता दें कि ई-नाम से जुड़ने वाली हिमाचल प्रदेश सोलन सब्जी मंडी देश की सबसे पहली सब्जी मंडी है, एपीएमसी सोलन को 8 मई 2016 को ई-नाम से जोड़ा गया था, 3 साल से अधिक समय से ई-नाम से सब्जी मंडी में कार्य चल रहा है.

क्या है ई-नाम

ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है जो देश भर में मौजूद कृषि उत्पाद विपणन समिति को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है. इसका उद्देश्य सभी कृषि उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध करवाना है, ई-नाम के माध्यम से सभी कृषि विपणन समितियों द्वारा लिए गए फैसलों को एक ही जगह उपलब्ध करवाया जाता है.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details