सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो चुका है. प्रदेश की सेब मंडियों में सेब पहुंचना भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों सेब मंडी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. काम पूरा न होने के चलते सेब लेकर आ रहे बागवानों को अन्य मंडियों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं, सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए कृषि विपणन बोर्ड (Agricultural Marketing Board) के अध्यक्ष बलदेव भंडारी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का का कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
बलदेव भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान बागवानों के हितों के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां नई मंडियों का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी मंडियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोलन सब्जी मंडी (solan vegetable market) में इन दिनों सेब मंडी का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में बागवानों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है.