हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

25 जुलाई तक पूरा होगा सोलन सेब मंडी का काम, किसान बागवानों को मिलेगी राहत: बलदेव भंडारी - Agricultural Marketing Board

सोलन सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का (Solan apple market work) निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए कृषि विपणन बोर्ड (Agricultural Marketing Board) के अध्यक्ष बलदेव भंडारी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का का कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Solan apple market work
25 जुलाई तक पूरा होगा सोलन सेब मंडी का काम

By

Published : Jul 1, 2022, 4:43 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो चुका है. प्रदेश की सेब मंडियों में सेब पहुंचना भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों सेब मंडी का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. काम पूरा न होने के चलते सेब लेकर आ रहे बागवानों को अन्य मंडियों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं, सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए कृषि विपणन बोर्ड (Agricultural Marketing Board) के अध्यक्ष बलदेव भंडारी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी में बन रही सेब मंडी का का कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

बलदेव भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान बागवानों के हितों के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां नई मंडियों का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुरानी मंडियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोलन सब्जी मंडी (solan vegetable market) में इन दिनों सेब मंडी का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में बागवानों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने सब्जी मंडी के अधिकारियों को निर्देश (Solan apple market work) दिए हैं कि जल्द से जल्द सेब मंडी का निर्माण कार्य पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को भी 25 जुलाई तक मंडी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. वाकना घाट और परवाणू में भी नई मंडियों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी मंडियों पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ताकि किसान बागवानों को बेहतर सुविधा मिले.

ये भी पढे़ं-105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

ABOUT THE AUTHOR

...view details