सोलन: केंद्र सरकार ने एक प्रतिशत मार्केट फीस को खत्म कर दिया है. इस फैसले का सोलन में व्यपारी वर्ग ने स्वागत किया है. इसके साथ ही इस निर्णय के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं महासचिव मनोज गुप्ता ने ने कहा मार्केट फीस खत्म होने से व्यापारी वर्ग को काफी राहत मिली है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से हर व्यापारी वर्ग खुश है.
उन्होंने कहा कि फूड एवं ग्रेन उत्पादों पर ली जाने वाले एक प्रतिशत मार्केट फीस को केंद्र सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है. इससे पहले सब्जी मंडी की ओर से 1 प्रतिशत मार्केट फीस ली जाती थी. बड़ी बात यह है कि फूड एवं ग्रेन से संबंधी जो भी उत्पाद प्रदेश में आता था उस पर एक प्रतिशत फीस ली जाती थी. इनका संबंध चाहे सब्जी मंडी से हो या नहीं हो.
बावजूद इसके हर व्यापारी को यह फीस देनी होती थी. उनका कहना है कि अब यह फीस केवल उन्हीं व्यापारियों को देनी होगी, जिनका संबंध सीधे तौर पर सब्जी मंडी से हैं. अन्य व्यापारियों को इसमें राहत दी गई है. व्यापार मंडल सोलन का कहना है कि इससे प्रदेश के हजारों व्यापारियों को राहत मिली है.
इसके अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इनकम टैक्स से संबंधित फेसलेस-फीयरलेस असेसमेंट को लागू करने के लिए भी केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से व्यापारी को असेसमेंट करवाने के लिए एक नोटिस दिया जाता था.
इसके बाद उसे दफ्तर के चक्कर काटने होते थे. अब यह सब काम ऑनलाइन हो गया है. ऑनलाइन ही टैक्स की असेसमेंट होगी और उसमें इस बात का भी पता चल सकेगा कि किस अधिकारी ने उनके इनकम टैक्स की असेसमेंट की है.
ये भी पढ़ेंःSDM शिमला ग्रामीण निकले कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस हुआ बंद