सोलन:व्यापार मंडल सोलन के आह्वान पर तीन घंटे के सांकेतिक बंद का बाजार में व्यापक असर देखने को मिला. बाजार तीन घंटे पूरी तरह से बंद रहा. व्यापार मंडल एसडीएम की ट्रांसफर को लेकर अड़ा हुआ है.
व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद करके धरने प्रदर्शन किया. शहर की लगभग सभी दुकानें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बंद रही. इस मौके पर व्यापारी कुशल जेठी ने कहा कि जिस तरह से बीते रविवार को सोलन के अधिकारी ने व्यापारियों को धमकाया था, उसी के चलते आज व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का निर्णय किया था. इस विरोध प्रदर्शन में सभी व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है.
सोलन में तीन घंटे बंद रही दुकानें. व्यापारियों ने कहा कि आज सोलन का प्रशासन ये देख लें कि शहर के सभी व्यापारी एक है. अगर अधिकारी को सोलन से नहीं बदला गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. बता दें कि रविवार को दुकानें बंद करने को लेकर एसडीएम सोलन व व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी.
त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने रविवार को दुकाने खुली रखने का निर्णय लिया था लेकिन एसडीएम दुकानें बंद करने पहुंच गए थे. इसको लेकर व्यापारियों और एसडीएम के बीच में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एसडीएम सोलन ने दोनों व्यापार मंडल को भंग करने के आदेश दिए. साथ ही नए सिरे से चुनाव करवाने के निर्देश दिए. अब व्यापारी वर्ग एसडीएम के तबादले को लेकर अड़ गया है.
ये भी पढ़ें:17 हजार फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को 25 ट्रांसजेंडर्स ने किया फतह, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड