सोलन:हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. 31 दिसंबर से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शउरू हो रही है. प्रदेश के साथ-साथ जिला में भी पंचायत चुनावों को लेकर हलचल शुरू हो गई है. 31 दिसंबर से पंचायत चुनावों के लिए नामांकन भरे जाने हैं.
एसडीएम अजय यादव ने दी जानकारी
सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीएम अजय यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी एसओपी जारी की गई है, उसी के तहत नामांकन भरने आने वाले उम्मीदवारों को पालन करना होगा. जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या नंबर-06सलोगड़ा और वार्ड नंबर-07 सपरून के नामांकन उपमंडल अधिकारी कार्यालय में देने होंगे, जबकि पंचायत समिति के नामांकन तहसीलदार कार्यालय में दर्ज होंगे.