सोलन : हिमाचल सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गोवा से एक विशेष ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
24 कोच वाली इस ट्रेन में 1400 से अधिक हिमाचलियों ने घर वापसी की है. ऊना रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग में उतारने के बाद हाथों को सेनिटाइज करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी यात्रियों को खाने के पैकेट के साथ पानी की बोतल, मास्क और सेनिटाइजर भी दिए गए ताकि इनको अपने जिला तक पहुंचने में कोई मुश्किल न हो.
यात्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की करीब 60 बसों का भी प्रबंध किया गया था. वहीं, देवभूमि की धरा पर कदम रखते ही यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इन्हीं में से करीब 37 सोलन वासियों की भी घर वापसी हुई है, जिन्हें शुक्रवार को प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणु में मेडिकल चेकअप करके क्वांरटाइन किया गया. परवाणु पहुंचे लोगों का कहना है कि वे लोग लॉकडाउन के कारण गोवा में फंस चुके थे और घर जाने की राह देख रहे थे.