सोलनःदेश और प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, अनलॉक की स्थिति में सब कुछ नियमों के साथ खोल दिया गया है. अनलॉक के बाद त्योहारी सीजन के लिए भी प्रशासन और सरकार सख्त हो चुके हैं. लोग किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और किस तरह से मास्क पहनकर बाजारों में घूम रहे हैं. इसके लिए पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है.
इसके अलावा नियम की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, त्योहारी सीजन के अगर बात की जाएं तो सोलन पुलिस इसके लिए तैयार हो चुकी है. त्योहारी सीजन में बाजारों में किसी भी तरह से भीड़ इकट्ठा ना हो पाए और नियमों के अवहेलना ना हो इसके लिए सोलन पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर सोलन पुलिस तैयार है. लोग सीजन के दौरान बाजारों में नियमों की अवहेलना ना कर पाए और बाजारों में रश न हो इसके लिए पुलिस तैयार है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और बाजारों में लोगों की आवाजाही सही ढंग से बनी रहे, इसके लिए भी सोलन पुलिस काम करेगी. वहीं, जरूरत पड़ने पर साथ लगती पुलिस चौकी से भी पुलिस बल को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाया जाएगा.
वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन के दौरान वे लोग बाजारों में भीड़ इकट्ठा ना करें. वहीं, व्यापारियों से भी सोलन पुलिस ने अपील की है कि दुकानों के बाहर भीड़ इकट्ठा ना हो. इसके लिए सुचारू रूप से बाजारों में कार्य किया जाए, ताकि कोरोना से लड़ी जा रही जंग में सब लोग कामयाब हो सके.