सोलनःजिला पुलिस, सोलन को नशा मुक्त बनाने के लिए कई स्तर पर अभियान चला रही है. पुलिस प्रशासन जहां आए दिन नशाखोरों और तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है, वहीं अब नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में मॉल रोड पर सुखमंच थियेटर के कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में नाटक के जरिए लोगों को सचेत किया.
इस मुहिम के तहत स्कूल और कॉलेजो में भी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम द्वारा जागरुक किया जा रहा है. एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने युवाओं से आग्रह किया है कि नशे से दूर रहें और इसकी रोकथाम में पुलिस को सहयोग दें.
एसपी सोलन ने कहा कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ-साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है. कई बार नशा शोक से शुरु होकर आदत का रुप ले लेता है और फिर जिंदगी को छीन कर ही दम लेता है. उन्होंने बताया कि सरकार नशे को खत्म करने के लिए कड़ाई से कानून लागू कर रही है.