हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ड्रोन कैमरों से करेगी निगरानी

अब सोलन पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखेगी. डीएसपी मुख्यालय रमेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

solan Police drone camera
solan Police drone camera

By

Published : Apr 16, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:22 PM IST

सोलनः देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी पुलिस, प्रशासन और सरकार सख्त हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए व कोरोना से लड़ाई के लिए अब प्रबंध और अधिक कड़े कर दिए गए हैं.

जिला सोलन में अब लॉकडाऊन और कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस आसामान से ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. डीएसपी मुख्यालय रमेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रमेश शर्मा ने कहा कि सभी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. अगर कहीं पुलिस को किसी ऐसी गतिविधि का पता चले, जिससे कर्फ्यू की अनुपालना को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं तो तुरंत पुलिस टीम को उस जगह भेजकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो

बता दें कि प्रदेश के प्रवेशद्वारों पर नाकाबंदी की गई है. वहीं, आने-जाने वाले वाहनों से पूछताछ कर उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है. बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को सेनिटाइज करने का कार्य भी लगातार जारी है. अब कर्फ्यू उल्लंघनकर्ताओं पर नजर रखने के लिए सोलन पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का साइड इफेक्ट: ऊना में आलू उत्पादकों को न मिल रहे मजदूर न बिक रहा आलू

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details