सोलन:नए साल का जश्न सोलन जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर मनाया जाएगा. हर वर्ष मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए हिमाचल का रुख करते हैं. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है और हादसों का भय भी रहता है.
इसके साथ ही कुछ पर्यटक हुड़दंग मचाकर माहौल भी खराब करते हैं. इन सभी चीजों से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सोलन जिला को 31 दिसंबर की रात के लिए 9 सेक्टरों में बांट दिया है. इन 9 सैक्टरों में 306 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सभी सैक्टरों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को वाहन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं.
कसौली में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए शिमला में 10 बजे के बाद कर्फ्यू है. ऐसे में चायल, सोलन व कसौली क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यातायात जाम न लगे और नववर्ष के नाम पर शराब पीकर कोई भी पर्यटक हुड़दंग न करे इसके लिए सोलन पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.