सोलन: चिट्टे से युवाओं को बचाने के लिए सोलन पुलिस जबरदस्त काम कर रही है. पुलिस चिट्टा बेचने वालों को तो सलाखों के पीछे पहुंचा ही रही है. साथ ही ऐसे छात्रों के अभिभावकों को उनके बच्चों को लेकर सूचना भी पहुंचा रही है जिन्हें चिट्टे की लत पड़ चुकी है.
बता दें कि पुलिस द्वारा 35 छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ थाने बुलाया गया और उनके बच्चों के नशे में फंसे होने की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सोलन पुलिस ने चिट्टे को लेकर सोलन में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इसके तहत पुलिस ने चिट्टे का सेवन करने वाले करीब 35 छात्रों को थाने लाई.
इन छात्रों को लेकर पुलिस ने पहले पूरी सूचना एकत्रित की जिसके बाद छानबीन कर पुलिस ने पाया कि यह चिट्टे के लत में फंस गए हैं. इसके बाद पुलिस ने अभिभावकों को जानकारी दी कि उनके बच्चे चिट्टे की लत में फंस गए हैं और उन्हें बचाने के लिए वे इन्हें किसी ड्रग डीएडिक्शन सेंटर लेकर जाएं.