हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

चिट्टे के खिलाफ सोलन पुलिस ने एक बड़ी पहल की है. पुलिस ने जिले के ऐसे छात्रों की जानकारी इकट्ठा की जिनको नशे की लत लग चुकी है और उनके अभिभावकों को इस बारे में सूचना दी गई.

drug addicted young boys Solan

By

Published : Aug 17, 2019, 11:35 AM IST

सोलन: चिट्टे से युवाओं को बचाने के लिए सोलन पुलिस जबरदस्त काम कर रही है. पुलिस चिट्टा बेचने वालों को तो सलाखों के पीछे पहुंचा ही रही है. साथ ही ऐसे छात्रों के अभिभावकों को उनके बच्चों को लेकर सूचना भी पहुंचा रही है जिन्हें चिट्टे की लत पड़ चुकी है.

बता दें कि पुलिस द्वारा 35 छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ थाने बुलाया गया और उनके बच्चों के नशे में फंसे होने की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सोलन पुलिस ने चिट्टे को लेकर सोलन में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इसके तहत पुलिस ने चिट्टे का सेवन करने वाले करीब 35 छात्रों को थाने लाई.

इन छात्रों को लेकर पुलिस ने पहले पूरी सूचना एकत्रित की जिसके बाद छानबीन कर पुलिस ने पाया कि यह चिट्टे के लत में फंस गए हैं. इसके बाद पुलिस ने अभिभावकों को जानकारी दी कि उनके बच्चे चिट्टे की लत में फंस गए हैं और उन्हें बचाने के लिए वे इन्हें किसी ड्रग डीएडिक्शन सेंटर लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में तस्करी करते नाबालिग गिरफ्तार, नशीले कैप्सूल की खेप बरामद

वहीं, पुलिस ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया. एएसपी सोलन शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि युवाओं को चिट्टे की लत से बचाने के लिए पुलिस ने यह कार्य किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस द्वारा चिट्टे के साथ पकड़े गए युवकों से सूचना प्राप्त करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज स्कूल बंद, हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details