हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Solan Police Caught Chitta: गश्त के दौरान पुलिस ने चिट्टे के साथ 4 चुवकों को किया गिरफ्तार - सांवारा टोल प्लाजा सोलन

कालका-शिमला एनएच पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला के चार युवकों से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद (Solan Police Caught Chitta) किया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवकों से पूछताछ की जा रही है कि ये खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे.

Solan police caught Chitta
सोलन पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

By

Published : Jan 14, 2022, 10:22 PM IST

कसौली/सोलन:कालका-शिमला एनएच पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला के चार युवकों से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Solan Police Caught Chitta) है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कालका-शिमला एनएच पर गश्त पर थी, इस बीच एक गाड़ी परवाणू से सोलन की तरफ आई, जिसे की तलाशी के लिए रोका गया.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी (Chitta Caught Near sanwara toll plaza) ली, तो गाड़ी से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. गाड़ी में चार युवक सवार थे, जिसमें देवेंद्र सिंह-निवासी गांव बमडोली खुन्नी, रामपुर जिला शिमला, डिंपू टेकटा-निवासी गांव व पत्रालय खडाहन शिमला, बंटी श्याम-निवासी गांव जाऊ ननखड़ी जिला शिमला और ट्विंकल चौहान निवासी गांव कोफर धार जाहू तहसील ननखड़ी जिला शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर (Solan police caught drug peddlers) लिया गया है. युवकों से पूछताछ की जा रही है कि ये खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई की जानी थी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में लगेंगी स्वदेशी एंटी हेल गन, कम होगा ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details