कसौली/सोलन:कालका-शिमला एनएच पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला के चार युवकों से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Solan Police Caught Chitta) है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कालका-शिमला एनएच पर गश्त पर थी, इस बीच एक गाड़ी परवाणू से सोलन की तरफ आई, जिसे की तलाशी के लिए रोका गया.
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी (Chitta Caught Near sanwara toll plaza) ली, तो गाड़ी से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. गाड़ी में चार युवक सवार थे, जिसमें देवेंद्र सिंह-निवासी गांव बमडोली खुन्नी, रामपुर जिला शिमला, डिंपू टेकटा-निवासी गांव व पत्रालय खडाहन शिमला, बंटी श्याम-निवासी गांव जाऊ ननखड़ी जिला शिमला और ट्विंकल चौहान निवासी गांव कोफर धार जाहू तहसील ननखड़ी जिला शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.