सोलन: सोलन पुलिस ने चिट्टे की अब तक सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने हरियाणा में छापेमारी कर एक युवक से 95.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. ये अब तक पकड़ी गई चिट्टे की सबसे बड़ी खेप है.
सोलन पुलिस ने पकड़ी अब तक की चिट्टे की सबसे बड़ी खेप...हरियाणा से जुड़े थे तार - चिट्टा सोलन पुलिस
कुछ दिन पहले सोलन पुलिस ने अर्जुन नाम के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पता चला की आरोपी हरियाणा निवासी संजय कुमार से चिट्टा लेकर आया था.
![सोलन पुलिस ने पकड़ी अब तक की चिट्टे की सबसे बड़ी खेप...हरियाणा से जुड़े थे तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4469768-thumbnail-3x2-a.jpg)
Solan Police arrests heroin supplier
एएसपी सोलन शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले सोलन पुलिस ने अर्जुन नाम के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी हरियाणा निवासी संजय कुमार से चिट्टा लेकर आया था. पूछताछ में नाम सामने आने पर पुलिस की टीम ने हरियाणा से संजय को गिरफ्तार कर 95.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस अब इस मामले कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है. वहीं, पकड़े गए आरोपी को कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वीडियो.