हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में नोएडा से गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 16 लाख का लगाया था चूना - धोखाधड़ी मामला सोलन

सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो लोगों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अप्रैल में 16 लाख की ठगी की थी.

आरोपी

By

Published : Oct 20, 2019, 4:27 AM IST

सोलन: सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो लोगों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विनोद कुमार उम्र 30 साल विपिन कुमार निवासी बिहार के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ के राजपुरा गांव निवासी हरिदास गॉड ने अप्रैल में नालागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने बीमा के नाम पर 16 लाख की ठगी की है. जिसके बाद डीएसपी नालागढ़ के नेतृत्व में एसएचओ नालागढ़ की टीम ने नोएडा से विनोद कुमार और विपिन कुमार नाम के युवकों को 16 लाख रुपये भी रिकवरी के साथ गिरफ्तार किया है.

वीडियो

एडिशनल डीएसपी अंकित कुमार ने बताया कि नालागढ़ थाने में दर्ज धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी वहां पर एक कॉल सेंटर चला रहे थे. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details