हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिट्टे और चरस के साथ 4 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

सोलन पुलिस की टीम ने कुमारहट्टी नाहन मार्ग के समीप गश्त के दौरान युवकों से 8.05 ग्राम चिट्टा और 3.47 ग्राम चरस बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Solan police
सोलन पुलिस

By

Published : Jul 13, 2020, 8:03 AM IST

सोलन:जिला सोलन में कालका-शिमला एनएच पर पुलिस ने चिट्टे और चरस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों की गाड़ी से 8.05 ग्राम चिट्टा और 3.47 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम कुमारहट्टी नाहन मार्ग के समीप गश्त पर थी. इसी बीच एक गाड़ी वहां से गुजरी जिसे तलाशी के लिए रोका गया. इस दौरान गाड़ी में चार युवक सवार थे. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें चिट्टा और चरस बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:ITBP के जवानों ने किया पौधारोपण, आनंदपुर पंचायत में रोपे 1600 पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details