सोलन:जिला सोलन में कालका-शिमला एनएच पर पुलिस ने चिट्टे और चरस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों की गाड़ी से 8.05 ग्राम चिट्टा और 3.47 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम कुमारहट्टी नाहन मार्ग के समीप गश्त पर थी. इसी बीच एक गाड़ी वहां से गुजरी जिसे तलाशी के लिए रोका गया. इस दौरान गाड़ी में चार युवक सवार थे. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें चिट्टा और चरस बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.