हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: अवैध निर्माण करने वालों पर नगर निगम सख्त, 30 को जारी किया नोटिस

शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बिना नगर निगम की परमिशन के भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम नोटिस जारी कर उन्हें गिराने जा रहा है. अभी तक नगर निगम ने 50 लोगों की सूची तैयार कर 30 लोगों को नोटिस (Solan Municipal Corporation issued notice)जारी कर दिया है.

30 को जारी किया नोटिस
30 को जारी किया नोटिस

By

Published : May 21, 2022, 2:02 PM IST

सोलन:शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बिना नगर निगम की परमिशन के भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम नोटिस जारी कर उन्हें गिराने जा रहा है. अभी तक नगर निगम ने 50 लोगों की सूची तैयार कर 30 लोगों को नोटिस (Solan Municipal Corporation issued notice)जारी कर दिया है.

गिराया जाएगा अवैध निर्माण:नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण को लेकर अब नगर निगम सख्ती बरतेगा. शहर में कई लोगों ने बिना निगम के परमिशन के भवनों का निर्माण किया हुआ जो कि अवैध है. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें शहर में अवैध निर्माण को लेकर शिकायत मिलती तो उस काम को रोका जाता है.वहीं, नोटिस जारी किया जाता है. जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया ,उन्हें गिराने के निर्देश दिए जा रहे है.

वीडियो

नाम सार्वजनिक किया जाएगा :उन्होंने कहा कि यदि लोग अवैध निर्माण नहीं गिराएंगे तो निगम खुद उस अवैध निर्माण को तोड़ेगा. वहीं, साथ -साथ अवैध निर्माण करने वाले लोगों के पानी और बिजली के कनेक्शन भी काटे जाएंगे. यदि फिर भी अवैध निर्माण करने वाले लोग नहीं मानेंगे तो उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी 50 लोगों की सूची तैयार कर 30 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया. वहीं ,20 मामलों में विचार किया जा रहा, क्योंकि कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में जल्द ही इन लोगों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details