हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार के 2 साल पर पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल का तंज, कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसका जश्न मनाया जाए - धनीराम शांडिल ने जयराम सरकार

पूर्व मंत्री व सोलन विधायक धनीराम शांडिल ने जयराम सरकार को घेरा है. धनीराम शांडिल ने कहा कि जश्न मनाना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन कोई काम किया हो तो तब तो जश्न मनाए.

solan mla on bjp two years in himachal gov
solan mla on bjp two years in himachal gov

By

Published : Dec 26, 2019, 11:34 AM IST

सोलनःप्रदेश में एक और जहां भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. वहीं कांग्रेस लगातार जश्न को लेकर तंज कसती दिख रही है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री व सोलन विधायक धनीराम शांडिल ने जयराम सरकार को घेरा है. धनीराम शांडिल ने कहा कि जश्न मनाना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन कोई काम किया हो तो तब तो जश्न मनाए.

धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 सालों मे वादे तो बहुत किए लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कोई कार्य नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट करवाई, शिक्षा और स्वास्थ्य में कुछ नया करने के वादे कर रही है लेकिन अभी तक जमीन पर कुछ भी नहीं कर पाई है.

वीडियो.

भाजपा सरकार लोगों की समस्याएं नही कर पाई दूर

पुर्व मंत्री शांडिल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर कर पाना प्रदेश सरकार के बस में नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा दयनीय है. स्वास्थ्य सेवाओं का लोगों को ना मिल पाना इस बात को दिखाता है, उन्होंने पालमपुर की एक महिला का जिक्र करते हुए कहा कि वह महिला अब तक 39 चिट्ठियां प्रदेश सरकार को लिख चुकी है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा उसके साथ किया गया सरकारी नौकरी का वादा सिर्फ वादा ही है.

फिर छलका उद्घाटन पट्टिका पर नाम न होने का दर्द

धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वेष की भावना से कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि जहां का विधायक कार्य कर रहा है और वहां कोई मंत्री आकर कॉलेज या स्कूल का उद्घाटन करता है. ऐसे में उद्घाटन पट्टिका में विधायक का नाम नहीं होना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अगर उद्घाटन पट्टिका में नाम नहीं होता है तो लोग विधायक पर सवाल उठाते हैं कि विधायक ने काम नहीं किया.

कांग्रेस के समय मे शुरू हुए कामों को भी पूरा नहीं कर पाई है प्रदेश सरकार

शांडिल ने कहा कि कांग्रेस के समय मे जो कार्य शुरू हुए थे, वो भी प्रदेश सरकार अभी तक पूरा नही कर पाई है. जयराम सरकार ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है जिसका वे जश्न मनाए.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details