सोलन: हाईकोर्ट के आदेश और छावनी परिषद की मैराथन बैठकों के बाद शनिवार को आखिर सुबाथू में बने अवैध कब्जों पर जेसीबी मशीन चलना शुरू हो गया है. करीब 25 अवैध कब्जों को गिराने के लिए छावनी परिषद की टीम ने मोर्चा संभाला और एक के बाद एक कब्जों को हटाते गए.
इसी दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. सुबह 10 बजे से अतिक्रमण को तोड़ने के लिए गठित टीम मौके पर पहुंच गई थी. कार्रवाई से पहले ही कुछ लोग स्वयं ही अतिक्रमण को तोड़ने में लग गए थे. कुछ लोगों को प्रशासन ने घर से सामान निकालने का भी समय दिया. इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया. इसमें दोपहर करीब चार बजे तक पांच क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा दिया गया था.
पिछले साल कसौली में अतिक्रमण को हटाते समय हुए गोलीकांड को लेकर प्रशासन गंभीर दिखाई दिया है. सुबाथू में पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. सुबह से ही छावनी एरिया के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनात कर दी गई थी. जिस स्थान पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा था, वहां पर अन्य लोगों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था.