सोलन:नगर निगम सोलन (municipal corporation solan) में सत्तासीन होते ही कांग्रेस ने शहर में लोगों को कूड़े के बिल माफ किए जाने का वादा किया था. बावजूद इसके शहर वासियों को कूड़े के बिल लगातार आ रहे हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं. शहरवासियों का कहना है कि यदि नगर निगम में सत्तासीन होने के लिए कांग्रेस ने यह वादा किया था तो उसे यह पूरा करना (solan local pepole on mc garbage bill) चाहिए.
शहरवासियों का कहना है कि ना तो समय पर कूड़ा उठाया जाता है और ना ही कोई व्यक्ति समय पर आता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अभी भी कूड़े के बिल आ रहे (Solan People Attacks Municipal Corporation) हैं. चुनावों के समय कूड़े को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि वे उसे माफ करेंगे, लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कूड़े के बिल 400 से लेकर 600 रुपये तक आ रहे हैं.