हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'कांग्रेस ने MC चुनाव में किया था मुफ्त कूड़ा उठाने का वादा, अब आ रहे भारी भरकम बिल' - solan local people attacks congress

सोलन में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सोलन नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी (municipal corporation solan) ने शहर में लोगों को कूड़े के बिल माफ किए जाने का वादा किया था. बावजूद इसके शहर वासियों को कूड़े के बिल लगातार (solan local pepole on mc garbage bill) आ रहे हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं.

SOLAN PEOPLE ON MC GARBAGE BILL
सोलन में कचरा समस्या

By

Published : Mar 24, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:24 PM IST

सोलन:नगर निगम सोलन (municipal corporation solan) में सत्तासीन होते ही कांग्रेस ने शहर में लोगों को कूड़े के बिल माफ किए जाने का वादा किया था. बावजूद इसके शहर वासियों को कूड़े के बिल लगातार आ रहे हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं. शहरवासियों का कहना है कि यदि नगर निगम में सत्तासीन होने के लिए कांग्रेस ने यह वादा किया था तो उसे यह पूरा करना (solan local pepole on mc garbage bill) चाहिए.

शहरवासियों का कहना है कि ना तो समय पर कूड़ा उठाया जाता है और ना ही कोई व्यक्ति समय पर आता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अभी भी कूड़े के बिल आ रहे (Solan People Attacks Municipal Corporation) हैं. चुनावों के समय कूड़े को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि वे उसे माफ करेंगे, लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कूड़े के बिल 400 से लेकर 600 रुपये तक आ रहे हैं.

वीडियो

लोगों का कहना है कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव के दौरान किए वादे से अब मुकर रही है. चुनाव के समय उन्होंने पानी और कूड़े का बिल माफ करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने पानी के बिल 100 रुपये में 12,500 लीटर करने की बात कही है. उनका कहना है कि न तो शहर में समय पर कूड़ा उठाया जाता है और ना ही कोई सुविधा आमजन को दी जा रही है.

शहरवासियों ने कहा कि कई दिनों तक कूड़ा ऐसे ही पड़ा रहता (garbage problem issue in solan) है. गीला और सूखा कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए ही कांग्रेस ने वादा किया था, जिसे अब वह पूरा नहीं कर पा रही है और उसका खामियाजा अब शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: सोलन शहर में पार्किंग की समस्या, व्यापारियों ने बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

Last Updated : Mar 24, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details