सोलनःसोलन: जिला का आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल राजड़ी, जाबली डंगा गिरने के चलते खतरे की जद में है. समस्या को लेकर अब सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सहजल ने स्कूल को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं.
सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सहजल ने शनिवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाबली में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कारणों से आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए.
मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा को देखते हुए इस स्कूल को पास स्थित हिम प्रोसेस फ्रूट ग्रोवर मार्केटिंग को ऑपरेटिव सोसायटी के भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने फोरलेन काम में शामिल कंपनी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सोसायटी के भवन को तीन दिन के अंदर तैयार कर छात्रों को बैठने के योग्य बनाया जाए. सुरक्षा की दृष्टि से इस स्कूल भवन को शिफ्त करना जरूरी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
ये भी पढे़- शिमला की तर्ज पर अन्य शहरी निकायों में पेयजल व सीवरेज प्रोजेक्ट होगा शुरू- शहरी विकास मंत्री
बता दें कि मंत्री सैजल, जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने सोसायटी के भवन का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद स्कूल की कक्षाएं इस भवन में स्थानांतरित करने पर सहमति बनने के बाद ये फैसला लिया. वहीं, सामाजिक न्याय मंत्री ने डीसी सोलन को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन काम में शामिल कंपनी को निर्देश दिए जाएं कि फोरलेन निर्माण काम में समूचे क्षेत्र के पारिस्थितिकीय संतुलन एवं भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखा जाए.
फोरलेन कार्य के कारण क्षेत्र में कृषि भूमि का बचाव किया जाना भी आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य में प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण भी सुनिश्चित बनाया जाए. वहीं, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान ने मंत्री राजीव सैजल और जिला प्रशासन को स्कूल भवन सहित क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं के संबंध में अवगत करवाया.
ये भी पढे़- हरोली इलाके में बारिश से हुए नुकसान का पंचायती राज मंत्री ने लिया जायजा, हरसंभव मदद का आश्वासन