हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में ढोल नगाड़ों संग हुआ गणपति बप्पा का स्वागत, 10 दिनों तक रहेगी धूम - सोलन में ढोल नगाड़ों

सोलन के लक्कड़ बाजार में ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए भक्तों ने भगवान गणेश जी की मूर्ति का स्वागत किया.

Solan Ganpati Bappa

By

Published : Sep 3, 2019, 11:53 AM IST

सोलनःजिले के लक्कड़ बाजार में गणेश मूर्ति की स्थापना की गई. ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए भक्तों ने भगवान गणेश जी की मूर्ति का स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विश्व शोभायात्रा में भाग लिया.

वीडियो.


सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी को सामाजिक समरसता बनाने का श्रेय 1 स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को जाता है. उन्होंने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने ना केवल गणेश चतुर्थी को समूचे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनाया. साथ ही इसके माध्यम से उन्होंने देश में भाईचारे व सद्भावना बढ़ाने पर जोर दिया.

सोलन में ढोल नगाड़ों संग गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए


डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे देश में मनाये जाने वाले विभिन्न त्यौहार आयोजित किए जाते हैं जो कि साझी विरासत और आपसी मेलजोल के साधन हैं. वहीं, त्यौहार हमें संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण करने के संदेश भी देते हैं.

ये भी पढ़ें- 8 सितंबर को कोठो में आयोजित होगा 14वां जनमंच, नरेन्द्र बरागटा करेंगे अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details