सोलन:हिमाचल प्रदेश में चुनाव से (Himachal Pradesh Elections) पहले भाजपा सरकार द्वारा रथ यात्रा चलाई गई है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए ये रथ यात्रा रवाना हुई है. जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसी रथ यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
सोलन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि प्रदेश में अब भाजपा को रथयात्रा की नहीं विदाई यात्रा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए कांग्रेस और जनता तैयार है. उन्होंने कहा कि जो इन दिनों रथ (Shiv Kumar Target BJP) भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में चलाए हैं उसमें अपने विकास कार्यों को भाजपा कम और कांग्रेस के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता भली भांति जानती है कि किसने प्रदेश में विकास किया है और किसने नहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश की जनता के मुद्दे को उठाया है.