हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन शहरवासी ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे पानी, कूड़ा और प्रोपर्टी टैक्स का बिल, नगर निगम ने लांच की ऐप - सोलन शहरवासी ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे

नगर निगम सोलन के हाउस में ऐप को भी (MC Solan launched the app) लांच किया गया है. जिसके माध्यम से सोलन शहरवासी पानी, कूड़े और प्रोपर्टी टैक्स के बिल ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. वहीं, सोलन शहर में पार्किंग को बढ़ाने, शहर को स्वच्छ रखने, सीवरेज सिस्टम बेहतर करने और पानी के आवंटन को लेकर हाउस के अंदर चर्चा की गई.

MC Solan launched the app
सोलन शहरवासी ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे बिल

By

Published : Apr 25, 2022, 8:47 PM IST

सोलन:नगर निगम सोलन का जनरल हाउस सोमवार को आयोजित किया गया. हाउस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, हालांकि हाउस के मुद्दों को लेकर पार्षदों और डिप्टी मेयर के बीच गहमा गहमी भी देखने को मिली. वहीं, नगर निगम हाउस में एक ऐप को भी लांच किया गया है जिसके माध्यम से सोलन शहरवासी पानी, कूड़े और प्रोपर्टी टैक्स के बिल ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसी के साथ सोलन शहर में पार्किंग सुविधा को सुधारने और शहर के तीनों पार्क जवाहर, चिल्ड्रन और मोहन पार्क की दशा को सुधारने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई.

वहीं, नगर निगम सोलन के सस्ते पानी के मुद्दे को लेकर भी हाउस में (General House of Municipal Corporation Solan) चर्चा की गई. जिसमें नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने सदन को अवगत कराया कि इस संदर्भ में अगले सप्ताह सरकार के साथ बैठक की जानी है. इसी के साथ नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण पर भी सख्त कदम उठाने के लिए चर्चा की गई. मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या खत्म हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. समस्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल सोलन से भी आग्रह किया गया है.

वहीं, उन्होंने बताया कि हाउस में (MC Solan launched the app) पिछली रिकवरी को लेकर भी चर्चा की गई है. जिसमें पानी, शॉप रेंट व अन्य कई स्थानों से आने वाली रिकवरी के लिए सदन से सुझाव मांगे गए हैं. वहीं, सोलन शहर में पार्किंग को बढ़ाने, शहर को स्वच्छ रखने, सीवरेज सिस्टम बेहतर करने और पानी के आवंटन को लेकर हाउस के अंदर चर्चा की गई है, जिसमे सभी पार्षदों के सुझाव से आगामी रूपरेखा तैयार कर इन सब कार्यों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हंगामेदार रहा नगर निगम सोलन का जनरल हाउस, यात्री निवासी की रिकवरी के मुद्दे पर छिड़ी बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details